ऐमजॉन पर मिल रहे हिंदू देवी-देवताओं वाले जूते

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर विरोध

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म ऐमजॉन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल आरोप है कि ऐमजॉन डॉट कॉम पर टेकबिलियन के तहत ऐसे जूते चप्पल बेचे जा रहे हैं जिनपर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें बनी हैं। ट्विटर पर #BoycottAmazon हैशटैग के साथ लोग ऐप अनइंस्टॉल करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने खुद ऐप अनइंस्टॉल करके उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ट्विटर पर लोगों ने ऐसे प्रॉडक्ट्स की तस्वीरें शेयर की हैं जिनपर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हुई हैं। इनमें जूते, चप्पल और टॉइलट शीट के स्टिकर शामिल हैं। हालांकि ये प्रॉडक्ट ऐमजॉन डॉट इन पर नहीं मिल रहे हैं।

लोगों का कहना है कि विदेशी कंपनी ऐमजॉन को धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। ट्विटर पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं जिनमें जूते पर तिरंगा और चप्पल पर गांधी जी की तस्वीर है। दावा किया गया है कि ये भी ऐमजॉन के ही प्रॉडक्ट हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.