कान में खुजली होना आम बात है लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताने जा रहे जिसके कान में खुजली होना उसे भारी पड़ गया। हैरान करने वाला यह मामला चीन का है। दरअसल चीन का यह व्यक्ति कान में खुजली होने की वजह से परेशान था जिसका इलाज कराने के लिए वह डाक्टर के पास पहुंचा। डाक्टर ने व्यक्ति के कान की जांच की तो पता लगा कि तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई।
व्यक्ति के कान में एक मकड़ी का जाल बना हुआ था। इस व्यक्ति का नाम ली बताया गया है। डाक्टर ने जब ली के कान की माइक्रोस्कोप की मदद से तरीके से जांच की तब पता लगा कि उसके कान में मकड़ी का जाला है और साथ ही एक आठ पैरों वाला जीव भी उसके कान में मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मकड़ी ने ली के कान में जाला बना लिया था और वह उसी में रह रही थी जिसकी वजह से ली लगातार कान में खुजली की वजह से परेशान था। डॉक्टरों द्वारा मकड़ी को कान से बाहर निकालने की कवायद की गई और एक छोटी चिमटी की मदद से बड़ी ही मुश्किल से मकड़ी को कान से बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों ने ली के कान में सेलाइन सॉल्यूशन डाला था जिसकी वजह से मकड़ी को कान से बाहर निकाला जा सका। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया था।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.