जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 62 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं अपर कलेक्टर श्री सी.एल.चनाप द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण कराने आए आमजानों की समस्याओं को सुना गया।

जनसुनवाई में  गांधीवार्ड निवासी नसीम रूसतम खान द्वारा भूमिहीन निवासियों को पट्टा प्रदान करने बाबत, तहसील केवलारी ग्राम सर्रई निवासी श्री कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने  बाबत, थाना कान्हीवाड़ा ग्राम उमरिया निवासी गरीबा वाडिवा द्वारा गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने बाबत, तहसील बरघाट ग्राम सिलघाट श्री कन्हैयालाल गौतम द्वारा मध्यप्रदेश शासन अधिग्रहित की गई भूमि के बदले दूसरी भूमि प्रदान करवाने बाबत, ललमटिया अम्बेडकर वार्ड सिवनी निवासी देवसिंह डहेरिया द्वारा नियमित पद पर पदस्थ करने बाबत, मेजर ध्यानचंद वार्ड हनुमान मंदिर गिरजाकुंड सिवनी निवासी श्री महेश प्रसाद चौरसिया द्वारा गरीबी रेखा कार्ड बनवाने विषयक सहित कुल 62 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आवेदकों की समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।