(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। इन दिनों भोपाल के शेल्टर होम में एमपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद से खुशी छाई हुई हैं। खास बात यह है कि इन छात्राओं के द्वारा कोई भी ट्यूशन क्लासेस या कोचिंग नहीं लिए जाने के बावजूद यहां की अधिकांश छात्राओं को 70 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले हैं।
बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन के अनुसार कुल मिलाकर इन छात्राओं ने बिना ट्यूशन क्लासेस और कोचिंग किए सेल्फ स्टडी से ये सफलता पाई है। अब बाल कल्याण समिति इस छात्राओं को अब अपना सही कॅरियर चुनने के लिए मदद करेगा।
इस संबंध में जैन का कहना है कि यह बहुत ही खुशी की बात होने के साथ ही दूसरी छात्राओं को प्रेरित करने वाली बात है। शेल्टर होम की 14 बच्चियों ने फर्स्ट डिविजन से बोर्ड परीक्षा पास की है।
वहीं एक छात्रा को हाईस्कूल में 78.65 फीसदी नंबर मिले हैं। तीन छात्राओं ने ग्यारहवीं में 70 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। तीन छात्राएं नौवीं कक्षा पास हुई हैं और उन्होंने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सीडब्ल्यूसी के सदस्य जैन के अनुसार अब समिति शेल्टर होम में क्लास 9 से लेकर 12वीं तक की छात्राओं के लिए कॅरियर काउंसिलंग सेशन करवाएगा ताकि इन छात्राओं को अपना सही कॅरियर चुनने के लिए दिशा मिल सके। ये सारी छात्राएं अभी 18 साल से कम की है। ऐसे में 18 साल की होने के बाद जब ये शेल्टर होम से बाहर जाएं तो अपने पैरों पर खड़ी रहें।
वहीं जैन ने ये भी बताया कि कॅरियर काउंसलिंग में सेना के अधिकारियों को भी बुलाने की योजना है ताकि छात्राएं आर्मी, नेवी और एयर फोर्स जैसी सैन्य सेवाओं में भी जा सकें और देश की सेवा कर सकें।
उन्होंने कहा कि ये छात्राएं मुख्यधारा से जुड़ेंगी तो हम लोगों को बहुत खुशी होगी। हम लोग उन्हें नए कोर्सों में प्रवेश दिलाने से पहले उनकी रुचि और शौक जानेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.