पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।

टेक्नोलॉजी के तमाशे : – एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।

तभी पति की भी आँख खुल गयी।

पति – पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।

पत्नी – चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।

(साई फीचर्स)