‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। शहजादाफिल्म के बाद कार्तिक आर्यन अपनी एक और नई मूवी लेकर आ रहे हैं, नाम है सत्यप्रेम की कथा। इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 29 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। पोस्टर के बाद अब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि खूबसूरत वादियों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मुलाकात होती है। कियारा का पहले से बॉयफ्रेंड होता है, लेकिन इसके बावजूद कार्तिक को उनसे मोहब्बत हो जाती है। फिर कियारा भी मान जाती हैं।

दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है। इस स्टोरी में फैमिली के एंटरटेनमेंट का भी तड़का है, लेकिन असली कहानी वहां शुरू होती है, जहां एक सच्चाईका पता चलता है। ट्रेलर के अंत में कार्तिक आंखों में आंसू भरकर कहते हैं, ‘शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया। सिवाय तुमसे प्यार।दरवाजे के दूसरी तरफ कियारा की परछाई दिखती है और वो भी रो रही होती हैं।

साफ है कि कहानी में प्यार, मोहब्बत और दर्द देखने को मिलेगा। आखिर वो कौन का सचहै, जिससे दोनों बिछड़ने की कगार तक पहुंच जाते हैं, ये तो आपको 29 जून को थिएटर जाकर ही पता चलेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.