समाज कल्याण विभाग को सराहा कलेक्टर ने

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 20 मई को समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति मंजूषा राय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त कर सभी विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत बिना अटेंड किये दूसरे लेवल पर न जाये। सभी शिकायतों पर संबंधित अधिकारी शिकायत कर्त्ता से चर्चा कर समस्या को जानंे तथा प्रशासनिक नियमानुसार निराकृत करायंे।

उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में कई वर्षांे से रह रहे विक्षिप्त एवं मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के उनके परिजनों की जानकारी प्राप्त कर छः विक्षिप्तों को उनके परिजनों तक पहुँचाने पर सामाजिक कल्याण विभाग की सराहना की। उन्होंने निर्देशित किया कि शेष बचे विक्षिप्तों को उनके परिजनों से मिलवाने के प्रयास किये जायें।

इसके साथ ही इन विक्षिप्त एवं मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के उपचार की हर संभव मदद की जाये। शासकीय सेवकों स्वत्व को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने अधीनस्थ अमले के लंबित समयमान वेतनमान, वेतन वृद्धि, एरियर्स जैसे स्वत्व का निराकरण 30 मई तक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 30 मई के उपरांत किसी भी कर्मचारी का कोई भी दावा लंबित नहीं होना चाहिये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.