न खरीदें इस रोते बच्‍चे की तस्‍वीर . . .

दुनिया में कुछ चीजें या कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो इंसानी समझ और वैज्ञानिक सिद्धान्त से बेहद परे होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कई घरों को तबाह कर रख दिया। द क्राइंग ब्‍वॉय‘ के नाम से मशहूर इस चित्रकारी को शापित करार दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी।

पेंटिंग को बनाने वाले चित्रकार का नाम जियोवनी ब्रागोलिन हैं जो कि इटली के मशहूर चित्रकार थे। जब यह तस्वीर बनकर तैयार हुई तो ब्रागोलिन की सबसे सर्वश्रेष्ठ कृतियों में इसे भी स्थान मिला।

ब्रागोलिन द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को पहले पहल लोगों ने खूब पसंद कियालेकिन बाद में इसकी जमकर बदनामी हुई क्योंकि यह शापित तस्वीर कई हादसों के लिए जिम्मेदार मानी गईजिधर भी यह पेंटिंग लगाई गई वहां बुरी तबाही मची।

आपको बता दें कि एक वक्त था जब इस तस्वीर को खूब प्रसिद्धि मिली थी। उस दौर में इस खास पेंटिंग की 50,000 तक प्रतियां बनाई गईं। इसकी खूब बिक्री हुई। बस इसके बाद से अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी।

कहा जाता है कि जिन लोगों ने भी इन पेंटिंग्स को खरीदकर अपने घरों की दीवारों पर सजायातभी से उनके घर में अनहोनी होने लगीउनकी जिंदगी तबाह हो गईमकानों में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया।

उस वक्त इस तस्वीर का नाम सबसे ज्यादा उछला जब एक अग्‍निशमन रक्षक का इससे जुड़ा एक बड़ा बयान सामने आया।

दरअसलइस दमकलकर्मी ने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ करीब 15 घरों में आग लगने पर उसे बुझाने गया था। जहां भी वह जाता वहीं उसे द क्राइंग ब्‍वॉय पेंटिंग मिलती। हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि आग लगने की वजह से घर का सारा सामान जल चुका होता थालेकिन तस्वीर पर तेज आंच का कोई प्रभाव तक नहीं पड़ता था। वह हमेशा सही सलामत ही मिलती।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.