आईफोन का कर्ज चुकाने बेचा अंग . . .

 

 

 

आजकल युवाओं में लग्जरी आइटम्स खरीदने का जबरदस्त क्रेज़ है और ये क्रेज़ कई बार इंसान के लिए जानलेवा साबित हो जाता है। आपको बता दें कि चीन China से एक बेहद ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसमें छात्रा ने आईफोन iPhone का क़र्ज़ चुकाने के लिए ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

यह मामला चीन का है जहां पर एक यूनिवर्सिटी की छात्रा ने खुलासा किया है कि उसने आईफोन का ऑनलाइन लोन चुकाने के लिए अपने एग बेचने का फैसला किया और इसके लिए छात्रा ने अपनी सर्जरी भी करवाई है जो बेहद ही दर्दनाक थी।

आपको बता दें कि इस सर्जरी को करवाने के लिए सबसे पहले छात्रा को 22 दिनों तक ओवरी को उत्तेजित करने के लिए इंजेक्शन दिए गए थे। इसके बाद इसके बाद उसके 29 एग्स को दो सर्जरी की मदद से काटा गया और फिर इन्हें अवैध इंफर्टिलिटी एजेंसियों को बेचा गया।

छात्रा ने जो सर्जरी करवाई है वो इसी एजेंसी के अवैध क्लीनिक में हुई है क्योंकि ये काम गैरकानूनी है और ऐसा करना अपराध के दायरे में आता है। इस दर्दनाक सर्जरी को करवाने के ऐवज में छात्रा को 6 लाख 20 हज़ार रुपये दिए गए जिससे उसने अपना क़र्ज़ चुका दिया लेकिन एक आईफोन के लिए ये कीमत चुकाना लड़की को काफी भारी पड़ गया।

(ब्‍यूरो कार्यालय)