नवजात को सर्दी-खांसी से नहीं बचायेंगे तो हो सकती है डायबिटीज

नवजात एवं छोटे बच्चे- कमजोर प्रतिरक्षा-तंत्र के कारणसर्दी-खांसी का बहुत जल्दीि शिकार हो जाते हैं। इस तरह से अधिकतर नवजात शिशुअपने जीवन के प्रथम वर्ष में ही कई बार इस समस्या से दो-चार होना पड़ता हैं। लेकिन क्याी आप जानते हैं कि नवजात के प्रथम छह महीने के दौरान श्वसन तंत्र में संक्रमण जैसे सर्दी-खांसीफ्लूटॉसिलकफ वाली खांसी और निमोनिया के होने से बच्चों में टाइप 1 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। यह जानकारी एक नए शोध से मिली है।

इस शोध के निष्कर्षों में कहा गया है कि बच्चों के शुरूआती छह महीने उसके शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास के लिए अहम होते हैंजो टाइप 1 डायबिटीज (टीआईडी) जैसे रोगों से लड़ता है। शोधकतार्ओं के अनुसारजिन बच्चों में जन्म से 29 महीने के दौरान श्वसन तंत्र में इंफेक्श।न होता हैउनमें जन्म से लेकर तीन से पांचनौ महीनों के बीच श्वसन तंत्र के शिकार बच्चों के मुकाबले टाइप 1 डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है। यह अध्ययन जेएएमए पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

इसी उम्र में अगर बच्चा किसी प्रकार के श्वसन तंत्र के इंफेक्शिन से प्रभावित नहीं हैतो उसके टाइप 1 डायबिटीज होने की संभावना कम हो जाती है। शोधकतार्ओं में से एक जर्मनी के हेल्महोल्ट्ज जेंट्रम मंचेन के अनुसारहमारे निष्कर्षाे से पता चलता है कि बच्चों में जन्म के पहले छह महीनों में श्वसन तंत्र में इंफेक्शेन से बच्चे में टाइप 1 डायबिटीज विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है। नवजात बच्चों में वयस्कों के मुकाबले श्वसन तंत्र के इंफेक्शान (जिनमें सर्दी-खांसीफ्लूटॉसिलाइटिसकफ वाली सर्दी और निमोनिया शामिल है) का खतरा अधिक होता हैक्योंकि उनका प्रतिरक्षण तंत्र विकसित नहीं होता है।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.