एक अध्ययन में पाया गया है कि एक प्रोटीन से बने प्लास्टर पट्टी (बैंडेज) से किसी घाव को जल्दी भरा जा सकता है। इसके साथ ही इस प्लास्टर पट्टी का इस्तेमाल करने से घाव अपना निशान भी नहीं छोड़ता है।
किस प्रोटीन से बनेगा प्लास्टर
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि फाइब्रोनेक्टिन नामक प्रोटीन त्वचा ऊतकों को जोड़कर उनका विकास करने में मदद करता है। यह फाइब्रोनेक्टिन प्रोटीन भ्रूण की त्वचा में पाया जाता है। जो कि जन्म के साथ ही खत्म हो जाता है। वैज्ञानिक इसके कृत्रिम संस्करण का विकास कर प्लास्टर के उपयोग लायक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
अध्ययन कैसे किया गया…
अध्ययन में चोटिल चूहों का इस्तेमाल किया गया। इन चूहों के दो समूह बनाए गए। जिसमें से एक समूह की घावों (चोट) पर फाइब्रोनेक्टिन प्रोटीन युक्त प्लास्टर से इलाज किया गया। जबकि दूसरे समूह के घावों पर एक प्लास्टिक पट्टी की मदद से इलाज किया गया। इन चूहों के घावों के इलाज के दौरान पाया गया कि फाइब्रोनेक्टिन प्रोटीन युक्त प्लास्टर का इस्तेमाल करने वाले चूहों के समूह के घाव दूसरे समूह के चूहों के घावों के मुकाबले तीन दिन जल्दी ठीक हुए। इसके साथ ही इनके घावों ने कोई निशान भी नहीं छोड़ा।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.