सोमवार 17 जून 2024

मेष

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍यप्रेमव्‍यापार तीनों ही मध्‍यम गति से चल रहा है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ

जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन

भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तूमैं-मैं हो सकती है। शत्रुओं पर विजय पा लेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान मध्‍यमव्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क

भावुक मन से कोई निर्णय नहीं लें। विद्यार्थियों के लिए लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करना उचित रहेगा। प्रेम में तू-तूमैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यमव्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह

भूमिभवनवाहन की खरीदारी सम्‍भव है लेकिन गृहकलह भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यमप्रेम-संतान की स्थिति बेहतर हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से रुक-रुक कर काम चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करते रहें। शुभ होगा।

तुला

बहुत तरह की ऊर्जाएं काम कर रही हैं। सकारात्‍मकनकारात्‍मकन्‍यूट्रल हर तरह की ऊर्जा काम कर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। कोई संक्रमण हो सकता है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यमप्रेम-संतान ठीक है। व्‍यापार भी लगभग ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक

आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है लेकिन खर्च की अधिकता मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। सरकार से पंगा न लें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय चल रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु

चिंताकारी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से करीब-करीब ठीक समय कहा जाएगा। खर्च की अधिकता व्‍यग्रता की ओर ले जाएगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर

रुका धन वापस मिलेगा। नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम-संतान की भी स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर हो चुकी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन

भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेमसंतान की स्थिति बेहतर हो चुकी है। व्‍यापार भी आपका ठीक दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.