सरकार बदलते ही स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही नपा!

 

नगर पालिका से मुझे शिकायत है जिसके द्वारा पिछले कुछ महीनों से स्वच्छता अभियान को ताक पर रख दिया गया, दिखायी दे रहा है।

मध्य प्रदेश में अन्य स्थानों की तरह सिवनी में भी पिछले लंबे समय से कचरा वाहन विभिन्न वार्डों में भेजा जा रहा है जिसमें लोगों के द्वारा अपने घर में संग्रहित किया गया कचरा नित्य प्रति फेंका जाता रहा है। देखने में यही आ रहा है कि सिवनी के विभिन्न वार्डों से अब ये कचरा वाहन कई-कई दिनों तक गायब रहने लगे हैं। लोगों के द्वारा चर्चा के दौरान बताया जाता है कि राज्य में सरकार बदलने के बाद से नगर पालिका सिवनी ने शहर में सफाई के कार्य में दिलचस्पी लेना बंद कर दिया है जिसकी ओर संबंधितों के द्वारा ध्यान दिया जाकर, उचित कदम उठाये जाना चाहिये।

कचरा वाहन रोज न आने के कारण शहर के नागरिक एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर वापस लौटने को विवश दिख रहे हैं। लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों में एकत्र किया गया रोज का कचरा अब सड़कों पर या सड़क के किनारे फेंका जाना पुनः आरंभ कर दिया गया है जिसके कारण शहर में गंदगी एक बार फिर अपने पैर पसारते दिख रही है।

घरों का कचरा खुले में फेंक दिये जाने के कारण सफाई के लिये तैनात मैदानी कर्मचारियों का काम एक बार फिर बढ़ गया दिखता है। ये सफाई कर्मचारी सुबह के समय अपने कर्त्तव्य का बखूबी निर्वहन करते हुए भी देखे जा सकते हैं लेकिन उसके बाद दिन भर फेंका जाने वाला कचरा खुले में पड़ा रहता है और हवा के साथ इधर-उधर उड़ता रहता है।

नगर पालिका को चाहिये कि उसके द्वारा विभिन्न वार्डों में कचरा वाहन किस-किस दिन भेजा जायेगा, इसके बारे में स्थिति स्पष्ट की जाये ताकि लोगों के घरों में कचरा पड़ा रहकर सड़ने न लगे। यदि घर के अंदर ही कचरा सड़ने लगेगा तो इससे लोग रोगों की गिरफ्त में आना आरंभ हो जायेंगे। इसकी दुर्गंध भी लोगों को परेशान करने वाली होती है और शायद यही कारण भी है कि आजकल लोगों के द्वारा कचरा वाहन आने की उम्मीद ही छोड़ दी गयी है जिसके कारण कचरा सड़कों पर दिखायी देने लगा है।

इसके साथ ही नगर पालिका से यह भी अपेक्षा है कि उसके द्वारा रोजाना कचरा वाहन का संचालन यदि संभव नहीं रह गया है तो वार्डों में कम से कम सुबह और शाम, दो वक्त सफाई अवश्य करवायी जाये ताकि गंदगी को फैलने से रोका जा सके। इस तरह के कदम इसलिये भी आवश्यक हैं क्योंकि बारिश का मौसम सिर पर आन खड़ा है जिसमें गंदगी के चलते गंभीर रोग पनप सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.