स्टेट बैंक के एटीएम से उपभोक्ता परेशान

 

सिवनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन से मुझे शिकायत है जिसके द्वारा उपभोक्ताओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के लचर प्रबंधन के चलते बैंक पहुँचने वाले उपभोक्ताओं के साथ ही साथ एटीएम का उपयोग करने वाले भी बेतहाशा परेशान हैं।

वर्तमान में नवरात्र पर्व चल रहे हैं और ग्रामीण अंचलों से भी लोग वक्त बेवक्त सिवनी शहर आ रहे हैं। इस दौरान वे अपने साथ एटीएम कार्ड रखे होते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर राशि का आहरण किया जा सके लेकिन अधिकांश एटीएम से पैसे ही नहीं निकल रहे हैं। सिवनी में बारापत्थर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में काउंटरों पर लंबी-लंबी लाईन लगना सहज बात मानी जाने लगी है। बावजूद इसके काउंटर बढ़ाये जाने की जहमत नहीं उठायी जा रही है और कई बार तो लोगों का पूरा दिन ही इन लंबी-लंबी लाईनों की भेंट चढ़ जाता है।

पूर्व में ऐसा भी देखा गया है जब बैंक में ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में मुख्य प्रबंधक के द्वारा भी काउंटर सम्हालकर अपने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाती थी लेकिन वर्तमान में ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखायी देता है। लंबी-लंबी लाईन होने के बावजूद प्रथक से काउंटर तो खोला ही नहीं जाता है, ऐसे में यह कल्पना करना ही बेमानी है कि आवश्यकता के हिसाब से बैंक मैनेजर भी अपनी सेवाएं उपभोक्ताओं के लिये मुहैया करायेंगे। अलबत्ता बैंक मैनेजर यहाँ से वहाँ घूमते हुए अवश्य दिख जाते हैं लेकिन उन्हें उपभोक्ताओं की तकलीफ नहीं दिखती है।

यही हाल भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का भी है। कहने के लिये तो इस बैंक के द्वारा सिवनी में जहाँ-तहाँ एटीएम स्थापित करवा दिये गये हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर एटीएम से ट्रांजेक्शन हो पायेगा, इसके बारे में कोई श्योरिटी नहीं रहती है। स्थिति यह है कि लोगों को इस एटीएम से उस एटीएम चक्कर लगाने के लिये मजबूर होना पड़ता है।

ज्यादातर एटीएम में स्टेट बैंक के द्वारा कैश ही उपलब्ध नहीं कराया जाता है। एटीएम में कैश न होने की जानकारी लोगों को तब ही मिल पाती है जब वह पैसे निकालने की प्रोसेस पूरी कर चुका होता है। इस तरह लोगों का बहुत सा वक्त बरबाद हो जाता है लेकिन शायद सिवनी के लापरवाह बैंक प्रबंधन को इससे कोई सरोकार नहीं है वरना इस संबंध में उसके द्वारा उचित व्यवस्थाएं अवश्य ही बनायी जातीं।

रमेश प्रजापति

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.