ग्राहकों से 1 करोड़ TDS वसूला, सरकारी खजाने में जमा नहीं किया

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के मार्फत होटलों में रूम बुकिंग से मिलने वाली रकम पर होटल संचालक टीडीएस काटकर आयकर विभाग में जमा नहीं कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन स्थित होटल एंबियंस पर आयकर विभाग द्वारा किए सर्वे में यह बात निकलकर आई है।

होटल के डायरेक्टरों ने चार ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के मार्फत चार साल में रूम बुकिंग से करीब 8.03 करोड़ रुपए कमाए। लेकिन बुकिंग से मिलने वाली रकम पर पांच फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्ट एट सोर्स) करीब एक करोड़ रुपए काटकर आयकर विभाग में जमा नहीं किया। आयकर विभाग ने टैक्स और पेनाल्टी को ब्याज सहित जमा करने के आदेश होटल संचालकों को दिए हैं। जानकारों के अनुसार इस कार्रवाई के बाद अब ऑनलाइन रूम बुकिंग लेने वाले दूसरे छोटे-बड़े होटल भी आईटी के टारगेट पर आ गए हैं।

रेलवे स्टेशन स्थितहोटल एंबियंस, रेलवे द्वारा एक प्राइवेट फर्म को लीज पर दिया गया है। इसे पांच लोग मिलकर चला रहे हैं। होटल के डायरेक्टरों ने वित्त वर्ष 2015-16 से लेकर वित्त वर्ष 2018-19 तक ऑनलाइन रूम बुकिंग ली थी। इससे 8.03 करोड़ रुपए की कुल आय हुई।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.