खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न डेयरियों से दुग्ध उत्पादकों के नमूने

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर क्षितिज सिंघल के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी घंसौर के निर्देशन में राजस्व विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी द्वारा मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को संजू रजक घंसौर से दूध का नमूना, दूध एवं दुग्ध उत्पादन के 02 नमूने श्री राम दूध डेयरी घंसौर से नमूना जांच हेतु लिए गए खाद्य परिसर का विहित पंजीयन न पाए जाने पर खाद्य प्रतिष्ठान श्रीराम दूध डेयरी का विहित पंजीयन/लाइसेंस प्राप्त करने तक नायब तहसीलदार घंसौर एवं तहसीलदार महोदय घंसौर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा श्री राम दूध डेयरी को सील किया गया दूध विक्रेताओं से मैजिक बॉक्स से सर्विलेंस के 10 नमूने लिए गए एवं ग्राम मेहता में स्थित रेवा राम किराना स्टोर से 2 नमूने खड़ा धनिया एवं जीरा का सर्विलांस नमूना लिया गया दिनांक 19/02/24 को भोमा से अरुण गुप्ता मावा विक्रेता से 02 और गजानंद धावड़े मावा भंडार से 02 नमूने लेकर 449 किलो मावा कीमत 80820/- मौके पर जप्त किया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.