भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की गई जप्त
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सिवनी के नेतृत्व एवम् सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग सिवनी की संयुक्त टीम द्वारा 16 जुलाई को प्रातः 06:00 बजे गंजवार्ड सिवनी में छापा मारा गया है।
आबकारी विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि गंजवार्ड सिवनी में रोहित मानाठाकुर नामक व्यक्ति ने अपने रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब संग्रहित करके रखा हुआ है जिसे वह अपने रिहायशी मकान से बेचने का काम करता है।
प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रोहित मानाठाकुर आत्मज जोहिंदर जाति कुचबुंदिया उम्र 32 वर्ष निवासी गंजवार्ड सिवनी के रिहायशी मकान में छापा मारा गया और लगभग 32 लीटर अवैध देशी एवम् विदेशी शराब बरामद किया गया।
जप्त शराब की कीमत लगभग 30,000 रुपए है। आरोपी रोहित मानाठाकुर के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में आबकारी सिवनी मंडल के अंतर्गत शहर वृत्त, उत्तर वृत्त एवम् दक्षिण वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ सम्मिलित रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.