(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में मंगलवार 8 अगस्त 23 को जिलास्तरीय बैंकर्स समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पंवार नवजीवन विजय, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, उपसंचालक मत्स्य विभाग, उपसंचालक पशुपालन विभाग, एलडीएम सहित अन्य स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
बैठक में श्री सिंघल द्वारा राज्य आजीविका मिशन के सीसीएल प्रकरणों, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य स्वरोजगारमुखी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने विभागवार, योजनावार बैंकों को प्रेषित किए गए प्रकरणों, बैंकों से स्वीकृति तथा वितरण की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिए। उन्होंने अधिकारियों को शासन की स्वरोजगारमुखी योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द अधिक से अधिक प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं बैंकर्स को शासन की मंशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को त्वरित ऋण वितरित कर लाभांवित करने के निर्देश दिए।