यूपी जाने वाली ट्रेनों में 90 दिन की वेटिंग, यात्रियों की परेशानी बढ़ाई कोहरे ने

(ब्यूरो कार्यालय)

रायपुर (साई)।  प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारियों के बीच यात्रियों को झटका लगा है। सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। साथ ही, सारनाथ एक्सप्रेस के बार-बार रद्द होने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। कुंभ मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, जिसके कारण यह समस्या और गंभीर हो गई है।

प्रयागराज में 2025 में होने वाले कुंभ मेले के मद्देनजर, वहां जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ है। यात्रियों को तीन महीने तक कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद कम है। इसके अलावा, सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने के लिए कोहरे के कारण वैकल्पिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इन समस्याओं के कारण प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, और इस दौरान प्रयागराज में भंडारे और रहने की व्यवस्था भी की जाती है।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज तक जाने वाली एकमात्र ट्रेन दुर्ग से रायपुर, भाटापारा, दाधापारा से परिवर्तित कर उसलापुर होकर जाने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस है, जिसमें कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।

इसके कारण पूरे एक माह तक चलने वाले कुंभ मेले में कई यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग-नौतनवा, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर से कट जाती है।

लाखों की संख्या में यात्री प्रयागराज तक जाने के लिए केवल सारनाथ में ही सफर करते हैं। रेलवे ने उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को देखते हुए आने-जाने वाली करीब 77 ट्रेनों को रद कर दिया है।

रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस 25 जनवरी शनिवार को दोपहर दो बजे रवाना होकर बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से रायगढ़ के लिए 27 जनवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी।

दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस आठ फरवरी शनिवार की दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर 2:20 को रायपुर, 3:02 बजे भाटापारा और 4:25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वाराणसी से 10 फरवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार तड़के 4:04 बजे रायपुर पहुंचेगी।

बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस 22 फरवरी शनिवार की सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और 9:55 बजे रायपुर और रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से 24 फरवरी सोमवार की सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 7:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.