जिला मलेरिया अधिकारी ने किया डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी ने बताया कि नगरपालिका पार्षद रामेश्वर बंजारा छपारा के साथ विकासखण्ड छपारा में डेंगू के प्रकरण सामने आने पर डेंगू प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर डेंगू की रोकथाम के लिए अपने-अपने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला मलेरिया अधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे लार्वा सर्वे एवं लार्वा विनिष्टिकरण का निरीक्षण किया एवं जनसामान्य से अपने घर एवं घर के आस-पास मच्छरजन्य परिस्थितियां समाप्त करने, एक सप्ताह से अधिक किसी भी टंकी का खुला रखकर पानी का संग्रह नहीं किये जाने, सोते समय हमेंशा मच्छरदानी का उपयोग करने एवं पूरे बाह के कपड़े पहन्ने की अपील की गई, साथ ही रामेश्वर बंजारा पार्षद विवेकानंद वार्ड द्वारा नालियों की साफ-सफाई एवं मच्छरों के उत्पत्ति समाप्त करने तथा क्षेत्र में जमा पानी में कीटनाशक का छिड़काव करने हेतु कहा गया, डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लगातार लार्वा सर्वे एवं विनिष्टिकरण, प्रचार-प्रसार, पम्पलेंट वितरण एवं फागिंग कार्य तथा नालियों की साफ-सफाई की जा रही है।