(ब्यूरो कार्यालय)
नोएडा (साई)।बॉलीवुड स्टार सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को यहां के सेक्टर 92 से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई पुलिस आरोपित को ट्रांडिट रिमांड पर ले गयी है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित की पहचान बरेली निवासी मोहम्मद तैयब के रूप में हुई है।मोहम्मद तैयब वर्तमान में दिल्ली की कर्दम पुरी ज्योति पुरी में अपने चाचा के पास रहकर कारपेंटर का काम कर रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान वह सेक्टर 92 की एक कोठी में पेंटर के काम में लगा हुआ था। गिरफ्तारी के कुछ देर पहले मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी। मुंबई पुलिस और सेक्टर 39 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार कर लिया।मोहम्मद तैयब ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज किया था- “सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, जल्द बुरा होगा।” उसने जीशान सिद्दीकी को बीते 25 अक्टूबर को धमकी दी थी। जीशान सिद्दीकी ने ही इस मामले में रिपोर्ट दर्जी कराई थी। मुंबई पुलिस ने सर्विलांस से लोकेशन निकाली तो उसकी लोकेशन नोएडा में मिली।
पुलिस मोहम्मद तैयब के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। सलमान खान को धमकी देने की क्या वजह है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। आखिर उसने धमकी क्यों दी और लॉरेंस विश्नोई से भी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। चर्चा है कि मोहम्मद तैयब का पंजाब के एक गिरोह से कनेक्शन होना सामने आया है।कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का गुणगान करने वाले आरोपी के खिलाफ फेज वन थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। केस दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस मामले में आरोपित ने सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम का गुणगान करते हुए पोस्ट डाली थी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.