मार्क्स वेरीफिकेशन के नाम पर सीबीएसई ने दिया झटका

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। सीबीएसई ने कक्षा 10 के मार्क्स वेरीफिकेशन, पुनर्मूल्यांकन आदि के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार मार्क्स वेरीफिकेशन में यदि किसी छात्र के नंबर कम निकले तो उसके परीक्षा परिणाम में भी अंक घटा दिए जाएंगे। पहले ऐसा नहीं होता था। इससे छात्रों को झटका लगा है।

सीबीएसई ने इस बार छात्र-छात्राओं पर खूब अंक बरसाए। उसके बाद भी कम नंबर मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। ऐसे छात्रों के लिए 10 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मार्क्स वेरीफिकेशन के आवेदन के लिए प्रति विषय 500 रुपये फीस जमा करनी होगी। क्रेडिट-डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए बोर्ड ने 14 मई की शाम पांच बजे तक का समय दिया है।

मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 27 और 28 मई का दिन दिया गया है। इसके लिए 500 रुपये प्रति कॉपी जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑफलाइन मोड जैसे-पोस्टल ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट, मनीऑर्डर, चेक से नहीं होगा।

31 मई से पुनर्मूल्यांकन को आवेदन : पुनर्मूल्यांकन के इच्छुक छात्र 31 मई और एक जून को आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रति सवाल 100 रुपये फीस देनी होगी। पुनर्मूल्यांकन की फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। पुनर्मूल्यांकन के बाद इस संबंध में कोई भी अपील या रिव्यू स्वीकार्य नहीं होगा।