यूपी पुलिस ने बना दी जोड़ी

 

 

 

 

मंदिर में कराई प्रेमी-प्रेमिका की शादी

(ब्यूरो कार्यालय)

बलिया (साई)। उत्‍तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस की सक्रियता की वजह से एक युवती का जीवन बर्बाद होने से बच गया। प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी करने वाले प्रेमी को पुलिस ने न केवल समय रहते रोका बल्कि सर्वसम्‍मति से दोनों की शादी भी करा दी।

मामला बांसडीह थाने का है जहां शोभा (20) नाम की एक गर्भवती युवती पुलिस के पास पहुंची। युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि महातम उर्फ गुड्डू ने वर्षों उसे प्‍यार के जाल में फंसाए रखा। गुड्डू ने 14 अप्रैल, 2018 को उसके साथ मंदिर में शादी भी कर ली। परिवार वालों के जोर देने पर शोभा की दूसरी जगह शादी तो हो गई लेकिन वहां पर भी गुड्डू फोन करके उससे वापस आने को कहता रहा। नतीजन शोभा ससुराल छोड़कर वापस मायके चली आई।

दूसरी शादी करने वाला था प्रेमी

इस बीच शोभा को पता चला कि गुड्डू 7 मई 2019 को दूसरी शादी करने की तैयारी में है। इसके बाद शोभा ने गुड्डू के खिलाफ बांसडीह थाना में तहरीर थी कि वह मुझसे शादी कर चुका है और मैं मां भी बनने वाली हूं।बांसडीह प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि शादी रुकवाने के लिए पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

थानाध्‍यक्ष मनियर की मेहनत रंग लाई

जब मामला सीओ अशोक सिंह के संज्ञान में आया तो उन्‍होंने मनियर थानाध्‍यक्ष को आदेश दिया कि इसका समाधान कराएं। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थानाध्‍यक्ष ने प्रेमी-प्रेमिका के घरवालों को समझाया। दोनों पक्षों की सहमति से एक समझौता पत्र तैयार किया गया। अंतत: मंगलवार को स्‍थानीय शिव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी भी कर ली।