पीएम मोदी ने ओमान के सुल्ता न, स्वीsडिश पीएम से की बात
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। कोरोना वायरस के चलते देश में 117 लोगों की जान जा चुकी है। रोज मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि अबतक 4,421 पॉजिटिव मामले पूरे देश से सामने आए हैं। देश के भीतर हालात से निपटने के लिए दूसरे देशों से सहयोग की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विभिन्नि देशों के संपर्क में हैं। मंगलवार को उन्होंहने स्वीनडन के प्रधानमंत्री स्टीूफन लोफेन और ओमान के सुल्ताान से फोन पर बात की। दोनों नेताओं से पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी और इससे लड़ाई के उपायों पर चर्चा की।
स्वीकडन के प्रधानमंत्री से बातचीत में दोनों देशों द्वारा कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, महामारी के स्वादस्य्ना और अर्थव्यपवस्थाब पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी बात हुई। दोनों नेता बीमारी को लेकर रिसर्चर्स के बीच डेटा शेयरिंग पर सहमत हुए हैं। एक-दूसरे के नागरिकों की देखरेख को लेकर भी दोनों देशों ने भरोसा जताया है। पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तांन का उनके देश में भारतीयों की सलामती को निजी रूप से देखने के लिए शुक्रिया अदा किया।
ऑस्ट्रेंलिया-बहरीन से क्याे हुई थी बात
मोदी ने एक दिन पहले ही ऑस्ट्रे लिया और बहरीन के प्रमुखों से बात की थी। बहरीन के सुल्ताकन हमद बिल इसा इल खलीफा और ऑस्ट्रे लियाई प्रधानमंत्री स्कॉ ट मॉरिसन से फोन पर यह बातचीत हुई। पीएम ने बताया था कि इस भयंकर महामारी से जुड़ी रिसर्च ऑस्ट्रेालिया और भारत, आपस में साझा करेंगे। बहरीन के सुल्तामन ने पीएम मोदी से कहा कि वे वहां मौजूद भारतीयों पर पर्सनली ध्यान देंगे।
डोनाल्ड ट्रंप से भी हुई बात
पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रैपति डोनाल्ड् ट्रंप से भी बात की थी। दोनों नेताओं के बीच COVID-19 के अलावा दुनिया के हालात और अर्थव्य्वस्थाक को पैदा हुए खतरे पर भी बात हुई थी। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है और पीएम मोदी ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था। उससे पहले, 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने प्रिंस ऑफ वेल्सस के हालचाल लिए थे। प्रिंस चार्ल्से कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
घर में भी पीएम कर रहे संवाद
प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन होता है। पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यपक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक समेत विपक्ष के कई नेताओं से हालात पर बात की थी।