बीजेपी व एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। संसद के सेन्ट्रल हॉल में शनिवार शाम को नरेंद्र मोदी को विधिवत बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया।

तालियों की गड़गड़ाहट और मोदी-मोदी के नारों के बीच सबसे पहले नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया, उसके बाद एनडीए का नेता चुना गया। बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

अमित शाह और राजनाथ ने की मोदी की अगवानी : शाम 5 बजे से पहले ही बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसद, बड़े नेता और एनडीए के नेता सेन्ट्रल हॉल में मौजूद थे। शाम करीब साढ़े 5 बजे नरेंद्र मोदी सेन्ट्रल हॉल पहुंचे। सीढ़ियों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मोदी के आने के बाद वंदेमातरम की धुन के साथ बीजेपी संसदीय दल की औपचारिक बैठक की शुरुआत हुई।

बीजेपी की तरफ से शाह ने रखा प्रस्ताव : राष्ट्रगीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यों ने तालियों से इसका स्वागत किया। प्रस्ताव का बीजेपी के पूर्व अध्यक्षों राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया।

उसके बाद बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित संसद सदस्यों ने हाथ उठाकर मोदी-मोदी के नारों के साथ प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने का ऐलान किया।

एनडीए की तरफ से प्रकाश सिंह बादल ने प्रस्ताव रखा : बीजेपी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। सबसे पहले शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने बीजेपी संसदीय दल के फैसले का समर्थन करते हुए मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव पेश किया।

प्रस्ताव का जेडीयू के नीतीश कुमार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एलजेपी के रामविलास पासवान, ।प्।क्डज्ञ की तरफ से ई. पलनिसामी, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और एनपीपी के के. संगमा ने समर्थन किया। अपना दल और झारखंड स्टूडेंट यूनियन समेत एनडीए के बाकी सभी घटक दलों के नेताओं ने पत्र लिखकर प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया।

बाद में अमित शाह ने मोदी-मोदी के नारों के बीच नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुने जाने का ऐलान किया। शाह ने कहा कि 353 संसद सदस्यों के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी चुने गए हैं।

मोदी ने आडवाणी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद : बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का अमित शाह ने गुलदस्ता देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और मंच पर विराजमान सभी एनडीए नेताओं ने भी उनको गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। खास बात यह थी कि नरेंद्र मोदी ने पैर छूकर आडवाणी का आशीर्वाद लिया। वह जोशी से गर्मजोशी से गले मिले।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.