शर्त हारे तो मुंडवाना पडा सर

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

राजगढ (साई)। 23 मई को आए लोकसभा के परिणामों के बाद सेन के पास अपने बाल कटवाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। सेन ने कहा, ‘हमारे बीच शर्त लगी थी कि अगर मोदी पीएम बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा और अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो वह (बीजेपी कार्यकर्ता) अपना सिर मुंडवा लेगा। अब जबकि मेरी पार्टी हार गई है मैंने अपना सिर मुंडवा लिया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है। देश भर में बुरी तरह मिली पराजय पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी महज 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। हालत तो यह है कि मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा सीट के अलावा कहीं भी पार्टी को जीत नहीं मिली है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.