एनडीए संसदीय दल की बैठक आज

 

 

 

 

 

बीजेपी ने विजयी सांसदों को दिल्ली बुलाया

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की रेकॉर्ड जीत के बाद नई सरकार गठित होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में एनडीए संसदीय दल की बैठक शनिवार को शाम 5 बजे बुलाई गई है।

इसमें गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुना जा सकता है। उधर, शनिवार को ही बीजेपी संसदीय दल की भी बैठक होनी है।

ज्ञातव्य है कि बीजेपी ने अकेले 302 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। एक सीट पर परिणाम अभी नहीं आए हैं, यहां बीजेपी आगे चल रही है। एनडीए गठबंधन की बात करें तो यह आंकड़ा 349 तक पहुंच गया है। वहीं यूपीए के खाते में 82 और महागठबंधन को मात्र 15 सीटें मिली हैं। बीजेपी समेत समूचे सहयोगी दलों में जश्न का माहौल है और इसके साथ कैबिनेट में जगह को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

बंगाल के 4 सांसदों को कैबिनेट में जगह? : जानकारों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस बार पश्चिम बंगाल के चार सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इस बात को लेकर स्टेट बीजेपी के नेता भी आश्वस्त दिख रहे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी की नजर 2021 में होने वाला विधानसभा चुनाव पर हैं। फिलहाल बीजेपी के सभी सांसदों को शनिवार को दिल्ली बुलाया गया है।

संसदीय बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव में क्या? : इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 05 वर्षों में भारत को यशस्वी बनाते हुए नए भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कृतसंकल्पित होकर कार्य करेगा।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की गरीब कल्याणकारी नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ भारत की वैश्विक साख बढ़ाने के लिए यह जनता का सकारात्मक वोट है।

पार्टी ने सभी क्षेत्रों को नीतियों से जोड़ा : पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में कहा गया, यूपी-बिहार में तथाकथित गठबंधन की हार, बंगाल और पूर्वाेत्तर में बीजेपी की अप्रत्याशित सफलता, दक्षिण में पार्टी के वोट प्रतिशत में वृद्धि इस बात का संकेत है कि पार्टी ने देश के सभी क्षेत्रों और वर्गों को सुशासन की नीतियों से जोड़ा है।

विपक्ष पर अटैक : बीजेपी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रस्ताव में कहा गया, इस चुनाव में विपक्ष ने लोकतंत्र को हराने की लगातार कोशिशें की। चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिस प्रकार भ्रम फैलाया गया, उन सभी नकारात्मक विषयों को जनता ने स्पष्ट रूप से नकार दिया। इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड ने राजनीतिक हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.