क्रिकेट और अन्य खेल के मैदानों पर पेयजल छिड़काव पर भड़का एनजीटी!

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। प्रचंड गर्मी के कारण इस वक्त देश के कई हिस्सों में पानी की भारी कमी हो गई है। पीने के पानी का इस्तेमाल क्रिकेट के मैदान पर करने को लेकर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने नारजगी जाहिर की है।

ट्राइब्यूनल ने पानी बचाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को रिपोर्ट सौंपने का काम दिया था। इसके बाद एक एनजीओ फ्रेंड्स ने पीने के पानी का इस्तेमाल क्रिकेट ग्राउंड पर करने को लेकर याचिका दायर की।

याचिका में एनजीओ ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) पर आरओ के पानी का इस्तेमाल फिरोजशाह कोटला मैदान पर करने को लेकर आपत्ति जाहिर की। बिजली सप्लाइ करनेवाली कंपनी टीपीडीडीएल पर भी 7,500 लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद करने का आरोप लगाया। दिल्ली के 31 शैक्षिक संस्थानों में पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट्स लगाए गए हैं। अब यह सवाल हर ओर उठ रहा है कि आखिर खेल के मैदानों पर कितने लीटर पेय जल की खपत हो रही है।

क्रिकेट ग्राउंड पर 15 से 20 हजार लीटर पानी की खपत : भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और अक्सर कई बार इस कारण से क्रिकेट पिचों पर इस्तेमाल होनेवाले पानी को लेकर कई संस्थाओं के निशाने पर भी रहा है। क्रिकेट ग्राउंड और पिचों पर इस्तेमाल हो रहे पानी को लेकर पहले भी कई बार आपत्ति जाहिर की गई है।

आम तौर पर प्रतिदिन 15 से 20 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल क्रिकेट पिचों की देखभाल पर खर्च होता है। इतने लीटर पानी के इस्तेमाल पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी बीसीसीआई और आईपीएल पर सवाल उठाए थे। महाराष्ट्र में रोजमर्रा की जिंदगी में पानी की किल्लत को देखते हुए कोर्ट ने पिचों पर पानी की बर्बादी को लेकर सख्ती दिखाई थी।

मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने पानी को लेकर दिखाई थी गंभीरता : पिछले साल मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने ने लिखित में हाई कोर्ट को आश्वासन दिया था कि पिच पर पीने के पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। असोसिएशन ने पानी की कमी को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कोर्ट से कहा था कि आईपीएल मैचों के दौरान पिचों पर पीने के पानी के स्थान पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के जरिए जमा किए पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। एनजीटी की नाराजगी को देखते हुए अभी तो ऐसा लग रहा है कि डीडीसीए को भी मुंबई क्रिकेट असोसिएशन जैसे कुछ पहल करने की जरूरत है।

दूसरे खेलों के मैदान पर भी जरूरत होती है पानी की : क्रिकेट ही नहीं कुछ अन्य खेल भी ऐसे हैं जिनकी पिचों पर पानी का छिड़काव अनिवार्य है। हॉकी और फुटबॉल के ग्राउंड पर भी पानी का छिड़काव अनिवार्य है और इसमें काफी मात्रा में पानी खर्च होता है। पारंपरिक तौर पर हॉकी फील्ड के लिए 15,000 लीटर पानी की जरूरत होती है। इसमें फील्ड का रन-आफ क्षेत्र शामिल नहीं है। सॉसर और फुटबॉल फील्ड पर पानी की जरूरत सामान्य खेलों से काफी अधिक होती है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.