10 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन पढिए

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में सोमवार 10 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन, अब आप शरद खरे से समाचार सुनिए.
—–
राजस्थान के सियासी ऊठापटक में सोमवार को नया मोड़ देखने में आ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी सियासी घमासान में लग रहा था कि अब पार्टी में टूट तय है, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की कोशिश से सारा खेल बदलता हुआ दिख रहा है। माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की सलाह पर ही सचिन पायलट व राहुल गांधी सोमवार को मिले और राजस्थान के सियासी झगड़े को सुलझाने पर बात की है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा आरंभ हो गई है कि प्रियंका की कोशिश से सचिन पायलट सुलह को तैयार हो गए हैं और वे पार्टी में बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दो बार विधायक दल की बैठक में बुलाए जाने के बाद भी सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे। इसके बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया। पायलट की जगह गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष पद पर बैठा दिया गया।
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट को नाकारा तक कहकर संबोधित किया और कई निजि हमले किए। इसके बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी दोनों पक्षों के बीच अच्छा खासे दो-दो हाथ हुए। इतना सबकुछ होने के बाद लग रहा था कि सचिन पायलट पर पार्टी कोई ढील देने के मूड में नहीं है।
इसी बीच सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राहुल गांधी के आवास पर बैठक की। माना जा रहा है कि दोनों ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों तथा आगे के कदमों के बारे में चर्चा की।
ऐसी खबरे हैं, पायलट एक बार फिर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही कोई समाधान निकल सकता है। हालांकि, पायलट खेमे और कांग्रेस की तरफ से इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
—–
वालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की डेडबॉडी लाने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर के बाद उसके अटेंडेंट का भी बयान सामने आया है। इस अटेंडेंट ने यह भी दावा किया है कि वह पुलिस के प्रेशर के कारण बहुत सारी बातें नहीं बता सकता है। हालांकि उसने यह जरूर बताया है कि जब वह पुलिस टीम के साथ सुशांत के कमरे में दाखिल हुआ था तब सुशांत की बॉडी किस अवस्था में थी।
सूत्रों के मुताबिक, एम्बुलेंस अटेंडेट ने कहा कि उसने पहले भी सुइसाइड वाली बॉडीज देखी हैं लेकिन सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी। इस अटेंडेंट ने दावा किया है कि सुशांत की बॉडी के पैर न केवल मुड़े हुए थे बल्कि उन पर निशान भी थे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत ने जब फांसी लगाई तो उनके पैरों और उनके पलंग के बीच में काफी कम दूरी थी। ऐसे में जब उन्होंने फांसी लगाई होगी तो उनके पैरों पर पर चोट आ सकती है। वैसे फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिला निशान उसी कपड़े का है जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी।
—–
किसी राज्य के मंत्री सिर्फ दसवीं पास… सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो वाकई में मैट्रिक पास ही हैं लेकिन अब उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए फिर से नामांकन लेने का निर्णय लिया है। शिक्षामंत्री ने विभाग का कामकाज सम्हालने के साथ ही अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में ही नामांकन लेने का निर्णय लिया है।
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने ये फैसला यूं ही नहीं लिया। इसके पीछे एक ऐसी बात है जो मंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही उन्हें कचोट गई। दरअसल इसी साल जनवरी महीने में उन्होंने विभाग का पदभार ग्रहण किया। इसी बीच कुछ लोगों ने दबी जुबान में ये टिप्पणी कर दी कि दसवीं पास शिक्षामंत्री राज्य में शिक्षा विभाग का काम कैसे कर पाएगा। कैसे वो गुणवत्ता मंें सुधार के लिए कदम उठा पाएगा। इस बात ने दसवीं पास जगरनाथ महतो को बेचैन कर दिया।
उसी दिन उन्होंने आगे की पढ़ाई करने का निर्णय ले लिया था। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, देश के आईएएस-आईपीएस समेत अन्य अधिकारी भी नौकरी करने के साथ आगे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पढ़ाई करते है, ऐसे में शिक्षामंत्री आगे की पढ़ाई के लिए कदम उठाता है, तो किसी को आश्चर्य करने की कोई बात नहीं है।
जगरनाथ महतो के मुताबिक वे इंटरमीडिएट के कला संकाय यानि आर्ट्स में अपना एडमिशन कराएंगे। उन्होंने बताया कि साल 2005 में जब वो पहली बार डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए तो पैतृक प्रखंड नवाडीह में कोई इंटर कॉलेज नहीं था। उनके प्रयास से ही नवाडीह प्रखंड में इंटर की पढ़ाई आरंभ हो पाई और अब वे उसी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई के लिए नामांकन लेंगे।
—–
लातूर में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना का उपचार करा रही वृद्ध महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वृद्ध महिला और उसके परिजनों ने हेल्थ वर्कर्स पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पीड़ित महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन की मांग की लेकिन नाइट ड्îूटी पर उपस्थित हेल्थ वर्कर ने ऑक्सीजन मुहैया कराने की बजाय वाद-विवाद किया।
बात ज्यादा बढ़ने पर हेल्थ वर्कर ने महिला की चेहरे पर किसी चीज से मारा जिस वजह से महिला डिप्रेशन में चली गई। मारपीट की वजह से उसका चेहरा भी फूला हुआ था। फिलहाल महिला को सोलापुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।
—–
भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि त्योहारों के आने वाले सीजन में आम लोगों को इन्हें मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। साध्वी ने कहा है कि लोग कोरोना के खतरे और इससे बचाव के तरीकों के बारे में अब अच्छी तरह जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानून के अंतर्गत त्योहारों को मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर गृह मंत्री से मुलाकात करने की बात भी कही है। इससे पहले सोमवार सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि सार्वजनिक रूप से गणेश पूजा या दशहरा मनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम से संबंधित अपडेट्स जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट्स मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—————————
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। वीवो इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए स्पॉन्सर की तलाश में है। सभी फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल की तैयारी में जुट गई हैं। कोविड-19 के चलते इस साल 2021 आईपीएल के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन भी स्थगित किया जा सकता है।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है, ऐसे में दिसंबर में ऑक्शन का आयोजन करा पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ऑक्शन के बिना अगला सीजन कराने के बारे में विचार कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी टीमें वर्ष 2019 ऑक्शन वाली टीम के साथ ही वर्ष 2021 आईपीएल में खेल सकती हैं।
—–
लगातार भारी बारिश के बाद पवित्र मानसरोवर तवाघाट लिपूलेख सड़क बंद हो गई है। गस्कू से लामारी तक बारिश के बाद आवाजाही पिछले कई दिनों से खतरनाक हो गई है। इस सड़क पर यहां हो रहे भूस्खलन से भारत चीन सीमा से सटी चौकियों में तैनात जवानों के साथ दारमा, ब्यास वैली के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
छोटी पांगला ओर ग्सकु के बीच 50 मीटर सड़क पर मलबा व भूस्खलन से आवाजाही करना आसान नहीं है। गर्बाधार में 50 मीटर व लखनपुर से लमारी के बीच 20 किलोमीटर सड़क कदम कदम पर मुसीबत की सड़क बन गई है। इसके बावजूद बीआरओ कर्मी जान जोखिम में डाल किसी तरह सड़क खोलने का काम कर रहे हैं। धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला कहते हैं कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क है, इसे खोलने के आदेश दे दिए गये हैं।
—–
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं।
—–
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 22 लाख 22 हजार 738 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 06 लाख 36 हजार 254 और रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 16 लाख 41 हजार 450 है। इस बीमारी से र्हुइं मृत्यु का आंकड़ा 44 हजार 570 हो गया है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की तादाद पांच हजार से अधिक हो गयी है उनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 01 लाख 45 हजार 558 एक्टिव मरीज हैं।
इसके बाद आंध्र प्रदेश में 87 हजार 112 एक्टिव मरीज, कर्नाटक में 80 हजार 972 एक्टिव मरीज, तमिलनाडु में 53 हजार 336, उत्तर प्रदेश में 47 हजार 890, बिहार में 27 हजार 975, पश्चिम बंगाल में 26 हजार 375, तेलंगाना में 22 हजार 528, असम में 16 हजार 364, उड़ीसा में 15 हजार 333, गुजरात में 14 हजार 174, राजस्थान में 13 हजार 946, केरल में 12 हजार 347, दिल्ली में 10 हजार 729, मध्य प्रदेश में 09 हजार 09, झारखण्ड में 08 हजार 981, पंजाब में 07 हजार 998, जम्मू काश्मीर में 07 हजार 422 और हरयाणा में 06 हजार 371 एक्टिव मामले हैं।

————
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में शरद खरे से सोमवार 10 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। मंगलवार 11 अगस्त को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, यदि आपको ये ऑडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.