पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

हिस्ट्रीशीटर सहित उसके तीन साथी गिरफ्तार
(अशोक कुमार मैथिल)
शाहजहांपुर (साई)। तिलहर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित असलाहों का जखीरा भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के द्वारा चलाए जा रहे जनपद में अवैध असलहा रखने वाले व बनाने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तारी व प्रभावी अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवदासपुर के बाहर लगे मोबाइल टावर के पास बने कमरे से छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से हिस्ट्रीशीटर प्रदुमन पुत्र नरबीर निवासी ग्राम अहमद नगर थाना रोजा जिला शाहजहांपुर व बाबूराम निराला पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम लंबखेड़ा थाना हाफिजगंज बरेली एवं शिवपाल पुत्र गिरजा दयाल,महेंद्र पुत्र गिरिजा निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को अबैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित व निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से अवैध तमंचे बनाकर बेचने का काम करते हैं। उन्होंने अब तक 60 से 70 तमंचे बनाकर बेंच दिए हैं। वही पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि वह 1500 से लेकर 1600व 2500 से ₹3000 का तमंचा बनाकर बेचते थे। तस्करों के विरुद्ध जनपद व अन्य जनपदों में कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए चलामैनन्यायालय किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष कुमार, हेड कांस्टेबल मिर्जा जुबेर बेग, अमानत हुसैन, कांस्टेबल रामबाबू यादव, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, रोहित सागवान थाना तिलहर शाहजहांपुर मौजूद रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.