विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन 17 से 26 सितम्बर तक

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला रोजगार अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्‍टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय सिवनी एवं म.प्र. डे- राज्‍य ग्रामीण आजिविका मिशन जिला सिवनी के तत्‍वाधान में दिनांक 17 सितंबर से 26 सितंबर तक जिले में विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन कैप्‍सटोन सर्विसेस लिमिटेड हैदराबाद के माध्‍यम से विकासखंड कुरई में दिनांक 17 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 18 सितम्बर 2024 को घंसौर जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 19 सितम्बर 2024 को धनौरा जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 20 सितम्बर 2024 को लखनादौन जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 23 सितम्बर 2024 को छपारा जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 24 सितम्बर 2024 को केवलारी जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 25 सितम्बर 2024 को बरघाट जनपद पंचायत परसिर में एवं दिनांक 24 सितम्बर 2024 को सिवनी जनपद पंचायत परसिर में किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि आयोजित मेले में न्‍यूनतम 8 वीं पास तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं-युवतियों का चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाईल नं.9059008870 पर सम्‍पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु मार्ग व्‍यय देय नहीं किया जायेगा।