(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। नवरात्री पर्व के दौरान डीजे और लाउड स्पीकर पूरी तरह बंद रहेंगे। इनकी जगह 12 इंच के स्पीकर वाले 2 साउंड बाक्स ही लगाए जाएं। साथ ही ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ही उनका उपयोग किया जाए।
यह निर्देश गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रुम में डीजे संचालकों की बैठक में एडीएम बीपी द्विवेदी, एएसपी शहर राजेश त्रिपाठी, एएसपी दक्षिण डॉ संजीव उइके ने दिए। बैठक में 100 डीजे और साउंड संचालक उपस्थित रहे।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बैठक में निर्देश दिए गए कि यदि आदेश का उल्लंघन किया गया, तो संबंधित डीजे संचालक के खिलाफ 122 धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। चल समारोह में बैंड की धुनों का प्रदर्शन किया जाता है। यह धुनें धार्मिक हों इसका ख्याल रखें। जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे। वहीं मुख्य चल समारोह में जो बैंड पार्टियां स्वागत मंच के सामने खड़े होकर धुन बजाते हैं वह निर्धारित समय तक ही वहां खड़े होकर धुन बजाएं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.