मंत्री श्री बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, मंत्री श्री शुक्ल को जनसम्पर्क और लो.स्वा.यां. और राज्य मंत्री श्री लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्व.प्र.) और वन विभाग आवंटित
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। ध्यप्रदेश शासन द्वारा मंत्री और राज्य मंत्रियों को विभाग आवंटित करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं। शासन द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार मंत्री श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल को जनसम्पर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और वन विभाग का प्रभार सौंपा गया है।