मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ के गोपालपुरा पहुंच कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

(ब्यूरो कार्यालय)

झाबुआ (साई)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी 2024 को झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों एवं प्रबंधो का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निरीक्षण किया।

उन्होंने गोपालपुरा में प्रदर्शनी स्थल, मंच, बैठक स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री नागरसिंह चौहान क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री कलसिंह भाबर, नपा कुक्षी अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान,जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.