जयमाल के दौरान पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, हुआ जमकर बवाल, थाने में हुआ समझौता, दूल्हे को अपनाना पड़ा अपनी प्रेमिका को

(ब्यूरो कार्यालय)

रीवा (साई)। रीवा जिले में बीते दिनों एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में शादी की सभी रस्मो रिवाज बड़े जोरों शोरों से चल रही थी और दूल्हा भी स्टेज पर बैठकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था और जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंचकर जयमाला एक दूसरे को पहनने की बारी आई तो वहीं पर दूल्हे की पूर्व प्रेमिका भी आ पहुंची।

प्रेमिका को देख दूल्हे के माथे में इतनी ठंडा में भी पसीना आ गया। और चेहरा छुपाते हुए इधर-उधर मुंह छुपाने लगा लेकिन दूल्हे की प्रेमिका सीधे स्टेज पर जाकर दुल्हन से बोलती है कि इस लड़के ने हमसे शादी का वादा करके साथ में रहने का वादा निभाया था और हम और यह आज से नहीं पिछले कई वर्षों से एक साथ रिलेशन में है।

यह सुनकर दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन भी हक्का-बक्का रह गई। और जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो शादी समारोह में हलचल सी मच गई। और दूल्हे की प्रेमिका ने जब जमकर हंगामा किया तो जिन बारातियों को पहले आव भगत में नाश्ते पानी और भोजन की व्यवस्था की गई। थी उन्हीं बारातियों को दुल्हन के परिजनों ने बंधक बना लिया साथ ही दूल्हे को भी रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गई।

जहां मौके पर सामान थाना पुलिस पहुंची और मामले में दोनों पक्ष की सुनवाई हुई। तब जाकर बंधक बनाए गए बारातियों को पुलिस की अभिरक्षा में छोड़ा गया और दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को शादी से पहले जो भी दहेज से लेकर सामान दिया वह सभी वापस किया गया। यह मामला रीवा जिले के गडड़डिया मोहल्ले में चल रहे शादी समारोह का है। जहां गुढ़ से बारात गई थी।

वही मामले को शांत करने के बाद दूल्हे के द्वारा अपनी प्रेमिका से जो पूर्व में वादा किया गया था । इस वादे के अनुसार दुल्हन को बिना बारात के ही और बिना पंडित के जयमाला और शादी की रस्म को पूरा कर दोनों साथ में साथ में हमेशा रहने के वादा करके अपनी प्रेमिका को अपना लिया और जिस दुल्हन को गाजे बाजे और बारात के साथ लेने गए थे वो तो नहीं आई लेकिन दूसरी दुल्हन दूल्हे के घर आई और घर में दूल्हे के माता पिता ने भी दुल्हन का स्वागत बड़े ही आव भाव से किया गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.