बिल्डिंग में लगी आग, 7 लोग झुलसे

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर के आलापुरा इलाके में गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे एक चार मंजिला इमारत में आग गई गई। जिसमें 7 लोग झुलस गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सबसे पहले आग बिल्डिंग के पार्किंग क्षेत्र में लगी थी और धीरे-धीरे पहली मंजिल तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 14 लोगों को रेस्क्यू कर हाइड्रोलिक सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारा गया।

तीन घंट में ही आग ने भीषण रूप ले लिया था। घायलों में एक 6 साल की बच्ची और 10 साल का बच्चा भी शामिल हैं। एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और पार्किंग क्षेत्र में भी आठ दो पहिया वाहनों को अपने चपेट में ले लिया।