अटक गई कम्प्यूटर बाबा की नियुक्ति . . .

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। शिवराज सिंह के दर्जा मंत्री कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज से बगावत करके कमलनाथ का साथ दिया और लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मनचाही नियुक्ति हासिल कर ली परंतु अति उत्साहित कम्प्यूटर बाबा अपनी नियुक्ति आदेश को ठीक से देख नहीं पाए। यह नियुक्ति अवैध हो गई है और अब लोकसभा चुनाव के बाद ही कुछ हो पाएगा।

गत दिवस प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले कम्प्यूटर बाबा (स्वामी नामदेव त्यागी) को मां नर्मदा, मां क्षिप्रा एवं मंदाकनी नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया था परंतु जल्दबाजी में नियुक्ति आदेश पर गलत तारीख दर्ज हो गई। यह 8 मार्च 2019 की जगह 8 मार्च 2018 दर्ज हो गई।

8 मार्च 2018 को ना तो मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और ना आध्यात्म विभाग था। इस तरह यह आदेश निष्प्रभावी हो गया। कम्प्यूटर बाबा अब भी एक सामान्य बाबा ही है। आचार संहिता लागू हो गई है अत: अब नया आदेश आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही जारी हो पाएगा।

प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार ने स्वामी नामदेव त्यागी को 3 अप्रैल 2018 को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए 1 अक्टूबर 2018 को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का प्रचार शुरू कर दिया था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.