(ब्यूरो कार्यालय)
बैतूल (साई)। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से योगदान देने को आतुर है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक परिवार ने छह मई को होने वाली शादी को सिर्फ इसलिए आगे बढ़ा दिया, क्योंकि उसी दिन उनके संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है।
घोड़ाडोंगरी विकासखंड का छोटा-सा गांव है भुड़की। यहां के सेना में जवान सतीश उइके की छह मई को मर्दवानी गांव की सलिला के साथ शादी होने वाली है। इसके लिए बीते डेढ़ माह से कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। सतीश इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। सतीश के पिता प्रेम उइके का कहना है, ‘शादी की तैयारियां डेढ़ माह से चल रही हैं। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद उनके परिवार ने आपस में विचार-विमर्श किया कि छह मई को मतदान है और उसी दिन शादी है। शादी की भागदौड़ में कई लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे। लिहाजा सभी ने तय किया कि शादी छह मई से बढ़ाकर सात मई कर दी जाए। इस बात पर वधू पक्ष के लोग भी तैयार हो गए।’
डीएम ने किया सलाम
जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े ने इस फैसले पर कहा, ‘सेना के इस जवान, उनके परिवार के निर्णय और जज्बे को हम सलाम करते हैं। मतदान को लेकर लिया गया निर्णय समाज के लिए एक बड़ा उदाहरण है। हम सभी को मतदान का महत्व समझकर इसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।’
गांववालों ने भी की सराहना
वहीं गांव के प्रवीण नामदेव, अतुल नामदेव, भानू नामदेव का कहना है, ‘चुनाव आयोग मतदान के लिए लाखों रुपये खर्च कर जनजागरुकता अभियान चला रहा है। ऐसे में हमारे गांव के युवा साथी और उनके परिवार द्वारा मतदान के लिए शादी की तारीख बदली गई है, यह एक सुखद संदेश है। हम सभी को सारे काम छोड़कर मतदान को महत्व देना चाहिए।’

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.