कंजरों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। खजराना रिंग रोड के पास मंलवार शाम कंजरों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। इस दौरान जमकर पत्थर चले और मारपीट हुई। वहां से गुजर रहे दो सीएसपी ने रुककर कंजरों को हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने सीएसपी पर ही पथराव कर दिया। इससे एक सीएसपी के सिर में गंभीर चोट आई।

सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कंजरों को वहां से खदेड़ा व घायल सीएसपी को अस्पताल पहुंचाया। हंगामे के दौरान एक पुलिसकर्मी की बंदूक से मैगजीन गिर गई, जो बाद में झाड़ियों में पड़ी मिली।खजराना चौराहे के पास कंजर समुदाय के कुछ लोगों ने कब्जा कर डेरा जमा रखा है। उन्हीं डेरों में रह रहे दो गुटों के बीच विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सीएसपी बीपीएस परिहार और एसके तोमर ने झगड़ा कर रहे लोगों को अलग किया। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर मौके पर पुलिस बल भेजने को कहा। इस दौरान दोनों गुटों में फिर पथराव शुरू हो गया।

इसे रोकने की कोशिश कर रहे कोतवाली सीएसपी परिहार को पत्थर लगने से सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। खजराना सीएसपी तोमर ने बताया कि घायल सीएसपी की हालत ठीक है। यदि मौके पर विवाद नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

महिला को लाठियों से पीट रहे थे

मंगलवार को सड़क किनारे शराब पी रहे कुछ लोगों में किसी बात पर बहस शुरू हो गई। बाद में बहस लाठी-डंडों में बदल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने भी झगड़ा चलता रहा और डंडों से एक महिला को पीटते रहे। पुलिस कंट्रोल रूम से मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ महिला कर्मचारी नहीं थी, इसलिए भी लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा और सड़क पर जाम लग गया।

खराब बंदूक लेकर घूम रहे सिपाही

सीएसपी के सिर पर पत्थर लगने की घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा। यहां महिलाएं सिपाहियों के पीछे भागने लगीं। इस झूमाझटकी में एक सिपाही की बंदूक की मैगजीन गिर गई। जब मामला शांत हुआ तो सिपाही ने बंदूक पर गौर किया, ढूंढ़ा तो झाड़ियों में पड़ी मिली। पूछने पर उसने बताया कि बंदूक थोड़ी खराब है। इसे सही करवानी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.