एक अप्रैल से होगी नये सत्र की शुरुआत

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। सरकारी व निजि स्कूलों में एक अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। स्कूल शिक्षा विभाग वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही एक अप्रैल से स्कूल लगाने की तैयारी भी कर रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) आयुक्त जयश्री कियावत ने इसकी तैयारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

अब जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यों के साथ बैठक कर शैक्षणिक व अकादमिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे। हालांकि, अभी स्कूलों में वार्षिक और बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, विभाग के पूरे अधिकारी व कर्मचारी इसमें लगे हुए हैं। वहीं, डीपीआई को एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र आरंभ करने के निर्देश दिये गये हैं, जबकि वार्षिक व बोर्ड परीक्षाएं 02 अप्रैल तक चलेंगी। ऐसे में 01 अप्रैल से सत्र आरंभ करने में परेशानी हो सकती है।

जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी बीईओ व प्राचार्यों को भी एक अप्रैल से स्कूलों के नियमित संचालन के लिये पत्र लिखा गया है। साथ ही स्कूलों में भवन, टेबल – कुर्सियां, बिजली व शौचालय की उचित व्यवस्था करने के लिये कहा गया है।

शिक्षकों ने जताया विरोध : एक अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर शिक्षक व प्राचार्य विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे मार्च माह में परीक्षाएं चलेंगी। इसके बाद मूल्यांकन व बच्चों की अंकसूची तैयार करनी पड़ेगी। अब शासन ने एक अप्रैल से नये सत्र की शुरुआत करने का आदेश दिया है। ऐसे में शिक्षकों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। वहीं, प्राचार्यों का भी कहना है कि अप्रैल से कक्षाएं लगाना आरंभ तो कर देते हैं, लेकिन बच्चे नहीं आते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.