(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। बीजेपी औऱ कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। स्थिति गंभीर होते देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत कराया।
इंदौर में नामांकन पत्र दाखिल करने का आख़िरी दिन था। बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी और कांग्रेस के पंकज संघवी दोनों की नामांकन रैली थी। प्रशासन ने भाजपा को रैली के लिए 12 बजे तक का समय दिया था। 12 बजे के बाद कांग्रेस का समय था। कांग्रेस को राजवाड़े से नामांकन रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचना था, लेकिन बीजेपी ने तय समय के बाद रैली शुरू की। वहीं, कांग्रेसी अपने तय समय पर राजवाड़ा पहुंच चुके थे।
दोनों तरफ से जोश से भरे कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। वे अपने-अपने नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने हुए। कई बार एक दूसरे के झंडे और बैनर के कारण आपस में भिड़े. बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी जब नामंकन भरने के लिए रवाना हुए तब रथ पर शिवराज सिंह चौहान सहित इंदौर के मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस को दिए गए समय के मुताबिक, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी समेत मंत्री सज्जन वर्मा वाहन में सवार होकर राजवाड़े पहुंच गए। उसी दौरान राजवाड़े पर जीतू पटवारी का वाहन जाम में फंस गया। कांग्रेस मंत्री का वाहन देख बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। नामांकन रैली कांग्रेस और बीजेपी की शक्ति प्रदर्शन रैली बनकर रह गयी।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.