22 साल में भी पूरी नहीं हो सकी ब्रॉडगेज़ लाईन

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। जबलपुर से बालाघाट होते हुए गोंदिया तक नैरोगेज़ की जगह ब्रॉडगेज़ (छोटी लाईन के स्थान पर बड़ी लाईन) का काम चल रहा है, लेकिन कभी बजट तो कभी भूमि अधिग्रहण की समस्या ने इस परियोजना की रफ्तार को इतना सुस्त कर दिया कि यह 22 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है।

1996-97 में जबलपुर से गोंदिया ब्रॉडगेज़ रेल परियोजना को स्वीकृति मिली थी। जबलपुर से नैनपुर होते हुए समनापुर से बालाघाट और फिर गोंदिया रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज़ लाईन से जोड़ा जाना था, लेकिन अभी भी नैनपुर से बालाघाट के बीच आने वाले चिंरई डोंगरी से लामता तक की तकरीबन 35 किलो मीटर की ब्रॉडगेज़ लाईन अधूरी है। हालांकि बिलासपुर रेल जोन दावा कर रहा है कि इस काम को वह 31 जून 2019 तक कर लेगा, लेकिन काम पूरा होने की उम्मीद कम ही है।

इस परियोजना की समीक्षा के लिये जोन के जोनल मैनेजर और संसदीय क्षेत्र के सांसदों की कई बार बैठकें हुईं। समीक्षा में यह दावा भी किया गया कि 31 दिसंबर 2018 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। पश्चिम मध्य रेल्वे के जीएम और बिलासपुर जीएम ने इस दावे पर सहमति भी दी, लेकिन काम की सुस्त रफ्तार के कारण यह नहीं हो सका।

सात फेज में हो रहा काम : पहले फेज में जबलपुर – सुकरी मंगेला तक 53 किलो मीटर का काम पूरा हो गया है। दूसरे फेज में सुकरी मंगेला से घंसौर तक 36 किलो मीटर का काम पूरा हो गया है। तीसरे फेज में घंसौर से नैनपुर तक 17 किलो मीटर का काम पूरा हो चुका है।

इसके चौथे फेज में नैनपुर से समनापुर 61 किलो मीटर का काम पूरा हो गया है, पर पाँचवें फेज में चिंरई डोंगरी से लामटा तक 35 किलोमीटर का काम अभी अधूरा है। छठवें फेज में लामटा से समनापुर तक काम पूरा हो गया है एवं सातवें फेज में समनापुर से बालाघाट तक का काम भी पूरा हो गया है।

ट्रैक के विद्युतीकरण का हाल : जबलपुर में 243 किसानों की भूमि पर अधिग्रहण किया गया, जिनमें से 91 किसानों को आवेदन फॉर्म भेज दिये गये हैं। इन्हें भरने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जाँच की जायेगी।

ये होगा फायदा : बल्लारशाह के रास्ते उत्तर और दक्षिण भारत के बीच की दूरी 270 किलो मीटर तक कम होगी। उत्तर प्रदेश, बिहार से हैदराबाद, बेंगलुरु के लिये यह नया ट्रैक पर सीधा रास्ता बनेगा। नैनपुर से इटारसी के बीच समानान्तर आरआरआई सिस्टम भी स्थापित किया जायेगा, जिससे ट्रेनों का बेहतर संचालन होगा। वहीं जबलपुर से नैनपुर के बीच यात्री ट्रेन चल रही है। इधर गोंदिया से बालाघाट और समनापुर के बीच भी ट्रेनों का संचालन आरंभ है। हालांकि नैनपुर से समनापुर के बीच आने में अधिकांश पेंच वर्क बाकी हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.