सरकारी स्कूलों के बच्चों को नहीं मिली यूनिफॉर्म की राशि

 

 

 

 

कैसे पहनेंगे फुल आस्तीन की ड्रेस

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। आजकल सरकारी व निजी स्कूलों के अभिभावकों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सभी अभिभावकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए उन्हें फुल आस्तीन की शर्ट व फुल पैंट या लैगी में स्कूल भेजें।

इधर, अभी तक सरकारी स्कूल के बच्चों को इस सत्र की निःशुल्क मिलने वाली यूनिफॉर्म की राशि नहीं मिली है। ऐसे में सरकारी स्कूल के बच्चों के अभिभावक नई यूनिफॉर्म में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मशक्कत करने में जुटे हैं। वहीं, निजी स्कूलों के अभिभावकों पर एक और नई यूनिफॉर्म का बोझ डाल दिया गया है। अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूलों में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के प्रयास किए जाएं तो इनसे बचा जा सकता है।

ज्ञात हो कि भोपाल जिले में भारी बारिश होने से जलभराव के कारण डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ दिन पहले सभी सरकारी स्कूलों में निर्देश जारी किया है कि विद्यार्थी फुल शर्ट-पैंट वाली यूनिफार्म में स्कूल आएं।

– आधा सत्र बीता नहीं मिली यूनिफॉर्म की राशि

इस साल से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सिली-सिलाई यूनिफॉर्म के बदले राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन आधा सत्र बीतने के बाद भी अभी तक अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म की राशि नहीं आई है। अब ऐसे में अभिभावक बच्चों को फुल यूनिफॉर्म दिलाने में असमर्थता जता रहे हैं।

– यूनिफॉर्म दुकानों से आ रहे मैसेज

डीईओ के आदेश जारी होते ही यूनिफॉर्म दुकानों के संचालक अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेजने लगे हैं। इससे अभिभावक परेशान हो रहे हैं।

– राशि देने के आदेश दिए हैं

बच्चों की यूनिफार्म की राशि देने के आदेश दे दिए गए हैं। सभी स्कूलों के बच्चों को जल्द राशि मिल जाएगी। वहीं, स्कूलों में डेंगू व मलेरिया न फैले, इसके लिए साफ-सफाई कराने और जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

-डॉ. प्रभुराम चौधरी,

स्कूल शिक्षा मंत्री

 

– नई यूनिफॉर्म खरीदने को न कहा जाए

नई यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जाए, जो उनके पास है वही पहनकर आएं। स्कूल में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा।

– नितिन सक्सेना,

जिला शिक्षा अधिकारी