26 मई को जबलपुर में पहली बार होगी क्लैट परीक्षा

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। जबलपुर में पहली बार लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन लॉ इंट्रेस टेस्ट (क्लैट) की परीक्षा होगी। 26 मई को क्लैट परीक्षा होनी है।

इसके लिए मातागुजरी गुजरी कॉलेज को परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को परीक्षा समन्वयक बनाया गया है। इससे पहले तक इंदौर और भोपाल में ये परीक्षा होती रही हैं। आवेदकों को शहर के बाहर परीक्षा देने जाना पड़ता था।

जबलपुर में क्लैट एग्जाम देने वाले करीब 585 आवेदक हैं, जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.बलराज चौहान ने बताया कि यह पहला मौका है जब जबलपुर में क्लैट की परीक्षा हो रही है। 26 मई को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी। स्नातक स्तर के लिए 530 और 55 आवेदक स्नातकोत्तर के लिए बैठने वाले हैं। क्लैट की परीक्षा में देशभर से करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

ऐसा रहेगा परीक्षा शेड्यूल

– 26 मई को परीक्षा

– 28 को परीक्षा उत्तर पुस्तिका वेबसाइट पर अपलोड

– 01 जून को परीक्षा के प्रश्नों को लेकर आपत्ति

-03 जून को संशोधित उत्तरपुस्तिका का प्रकाशन

– 10 जून को नतीजे घोषित होंगे

– 20 जून से काउंसिलिंग प्रारंभ हो जाएगी।

– 01 जुलाई से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ।

एनएलयू में मिलेगा दाखिला

क्लैट में परीक्षा के नंबर पर ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलेगा। धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की सीट भी क्लैट की काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाती है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.