दूधवाले के प्यार में पति से तलाक लिया

 

 

 

 

 

उसने शारीरिक शोषण करके भगा दिया

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला को शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण किए  जाने व उसे और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति द्वारा प्रताडि़त किए जाने पर वह पति से अलग होकर अपने मायके में रहने लगी थी। उसके पिता के घर पर दूध देने के लिए संजय यादव आता था जिससे उसकी पहचान हो गयी थी।  संजय यादव ने उससे कहा कि तुम्हारा पति तुम्हें परेशान करता है तो अपने पति से तलाक ले लो। उसके बहकावे में आकर वह मई 2019 से अलग किराये के मकान में रहने लगी थी। उसके घर पर आकर संजय यादव ने शादी का प्रलोभन देकर उसकी मर्जी के विरुद्ध गलत काम किया। विरोध करने पर उसने उसे व उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।

उसके बाद  मई 2019 से जुलाई 2019 तक शादी का प्रलोभन देते हुये आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। रिपोर्ट पर धारा  376(2)एन, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.