(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। अवधपुरी में बुधवार शाम को घर में घुसकर सीआईडी के डीएसपी जीएल अहिरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह को पुलिस ने विदिशा पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में साक्ष्य छिपाने के आरोप में हिमांशु के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि डीएसपी अहिरवाल और हिमांशु की मां के बीच मधुर संबंध थे। दोनों मोबाइल पर बात करने के साथ ही एक-दूसरे को मैसेज भी भेजा करते थे। बुधवार को हिमांशु ने मां के मोबाइल फोन में कुछ आपत्तिजनक मैसेज देखे थे। इसके बाद पहले उसने अपनी मां के साथ मारपीट की थी। इसके बाद अवधपुरी पहुंचकर डीएसपी की हत्या कर दी।
एसपी साउथ संपत उपाध्याय ने बताया कि ए-196,अवधपुरी निवासी डीएसपी जीएल अहिरवाल की बुधवार शाम करीब 7:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपित नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी हिमांशु प्रताप सिंह (26) अपनी बिना नंबर की सफेद रंग की नई कार से फरार हो गया था।
उसकी तलाश में तीन टीमें बनाई गई थीं। साथ ही आसपास के जिलों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पुलिस ने विदिशा पुलिस की मदद से हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया और कार जब्त कर ली।
एएसपी संजय साहू ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हिमांशु ने अपने तीन दोस्तों को मिनाल रेसीडेंसी कॉलोनी के पास फोन करके बुलाया था। उन्हें घटना की जानकारी देकर हत्या में इस्मेमाल 315 बोर का कट्टा ठिकाने लगाने को थमा दिया था।
हिमांशु से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने डिपो चौराहा के पास रहने वाले चैतन्य शर्मा (28), शक्तिनगर निवासी अनिल राजपूत (25) और सुभाष कॉलोनी निवासी सूरज यादव (20) को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शक्तिनगर स्थित एक नाले से कट्टा भी बरामद कर लिया गया। जिस कार से हिमांशु फरार हुआ था, वह उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी।
अभी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं जारी हुआ है। पूछताछ में हिमांशु ने पुलिस को बताया कि जबलपुर में उसकी एक गर्ल फ्रेंड रहती है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने फोन पर उससे बात की थी और वारदात के बारे में भी बताया था। वह विदिशा से होकर जबलपुर जाना चाहता था। इसके बाद उसकी योजना रीवा भागने की थी।
हिमांशु सिंह के खिलाफ गोविंदपुरा थाना में पूर्व में एक चाकूबाजी का केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा 5 वर्ष पहले हनुमानगंज पुलिस ने सीआईडी अफसर बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने के मामले में भी हिमांशु को गिरफ्तार किया था।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.