(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। पटेल मोहल्ला पनागर निवासी राजा वर्मा समेत 10 सटोरियों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।
राजा के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने सट्टा खेलने वालों को मुखबिर बनाकर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी रविन्द्र वर्मा आईपीएस ने बताया कि राजा पूल गेम खिलाता है और अखाड़ा चलाता है।
मुखबिर से सूचना मिली कि पूल गेम परिसर में वह आईपीएल का सट्टा खिलवा रहा है। उसके साथ कई सटोरिए मौजूद हैं। दबिश दी गई तो आईपीएल की हर गेंद पर सट्टा के दांव लगाए जा रहे थे। मौके से 1 लाख 32 हजार 5 सौ रुपए नकद, 11 मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम, टीवी जब्त की गई है।