(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। एक तरफ लोग शक्ति की आराधना में तल्लीन हैं। वहीं दूसरी ओर फरेबी परिवारिक गुरु के बहकावे में आए एक व्यक्ति ने पत्नी को बेटी सहित घर से निकाल दिया। फरेबी गुरु ने पति को बहका दिया कि उसकी पत्नी मनहूस है। उसकी वजह से घर की उन्नति रुक गई है। परेशान महिला बेटी को लेकर शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार दीक्षितपुरा निवासी दीपिका पाठक की शादी 2017 में आनंद कॉलोनी बल्देवबाग निवासी निखिल पाठक से हुई थी। एक बेटी भी है। सब कुछ ठीक था। कुछ दिन पहले निखिल के पारिवारिक गुरु गढ़ा निवासी सौरभ दुबे उसके घर पहुंचे। उसने निखिल को बताया कि उसकी पत्नी उसके राह की सबसे बड़ी बाधा है। उत्थान चाहिए तो पत्नी से छुटकारा पाना होगा। इसके बाद से उसके पति का व्यवहार बदल गया। एसपी ने काउंसलिंग के निर्देश दिए हैं।
दहेज में मांग रहे थे पांच लाख
शादी में आठ लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के साथ गृहस्थी का पूरा सामान मिलने के बाद भी पति सहित ससुराल वाले पांच लाख रुपए और मांग रहे थे। पीडि़त महिला ने शुक्रवार को गोराबाजार थाने पहुंच कर दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार आजाद चौक निवासी सपना उर्फ हर्षा की शादी ऐटा (यूपी) निवासी देवेंद्र कुमार के साथ 2014 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति सहित सास पुष्पा, ससुर वीरेंद्र कम दहेज मिलने का ताना मारते हुए उसे प्रताडि़त करने लगे। वे उस पर मायके से पांच लाख रुपए और मांगने का दबाव डाल रहे थे। मना करने पर मारपीट करते थे। कुछ समय पहले पति ने उसे जबलपुर आने वाली ट्रेन में बिठा दिया था। तब से वह मायके में रह रही है।
दहेज में खराब सामान का ताना देते थे
वहीं बेलबाग थाने में ब्यौहारबाग निवासी रुचि सोनकर ने पति हिमांशु उर्फ वासू सोनकर व अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय रुचि को शादी के कुछ समय बाद से ही पति सहित देवर आशू व ससुर श्रीराम सोनकर दहेज में खराब सामान मिलने का ताना मारते हुए दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.