किसानों को अब दो लाख तक होगा नकद भुगतान

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। अब किसानों को दो लाख रुपए तक के भुगतान के लिए यहां-वहां नहीं भटकना होगा। कृषि उपज मंडियों में अपनी फसल बेचने पर उन्हें तत्काल दो लाख रुपए तक का नगद भुगतान हो जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन ने निर्णय लिया है।

वहीं प्रबंध संचालक सह आयुक्त मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि शासन स्तर पर ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि आयकर अधिनियम के सामान्य भुगतान नियम का हवाला देते हुए मात्र 10 हजार रुपए तक ही नगद भुगतान किया जा रहा है।

कुछ व्यापारियों ने आयकर अधिनियम की आड़ लेकर नगद भुगतान न कर किसानों से उधारी की जाती है और खरीदी गई उपज आगे बेचकर राशि प्राप्त होने पर ही किसानों को भुगतान किया जाता है। आयकर नियम 1961 की धाराओं के अंतर्गत किसानों, उत्पादकों द्वारा बेची गई कृषि उपज पर रुपए दो लाख तक अधिकतम 01 लाख 99 हजार 999 रुपए नगद भुगतान पर पूर्ण छूट है। यह भुगतान प्राप्त करने पर किसानों को उनका पेनकार्ड अथवा फार्म नंबर 60 भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.