नौकरी के नाम पर होटल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। हनुमानगंज इलाके की एक होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

हनुमानगंज थाने के एसआई प्रवीण ठाकरे के मुताबिक अनुसार 18 वर्षीय युवती माता मंदिर क्षेत्र में रहती है। पूर्व में वह कोलार रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। एक माह पहले उसके पिता का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद युवती ने ब्यूटी पार्लर की नौकरी छोड़ दी थी। दो तीन दिन पहले उसने अपनी एक सहेली से दूसरी नई नौकरी तलाशने की बात कही। उसकी सहेली ने युवती को मोबाइल नंबर दिया। साथ ही बताया कि यह नंबर एक एक कंसलटेंसी चलाने वाले का है। वह नौकरी दिला सकता है।

युवती ने संबंधित नंबर पर बात की,तो फोन पर बात करने वाले ने नौकरी देने का भरोसा जताते हुए सोमवार शाम को घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल में इंटरव्यू देने के लिए बुलाया। होटल के कमरे में पहुंचने पर वहां मिले एक युवक ने युवती से बैठने को कहा और सर का बुलाकर लाने का कहकर कमरे का दरवाजा लगाते हुए बाहर चला गया। थोड़क्ष देर बाद कमरे में एक अन्य युवक आया उसने युवती से कुछ देर तक बात की। इसके बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया। उसके कमरे से निकलते ही पहले वाला युवक कमरे में पहुंचा। उसने भी डरा धमकाकर युवती से दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती सीधे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। हनुमानगंज थाना प्रभारी शिवपालसिंह कुशवाहा ने बताया कि दुष्कर्म का केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपित लक्ष्मी टॉकीज क्षेत्र निवासी मो. जैनुद्दीन(23) और पीजीबीटी कॉलेज के पास रहने वाले सफदरयार खान(23) को गिरफ्तार कर लिया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.